मेटा ने 10,000 नौकरियां और खत्म कीं : The Dainik Tribune

मेटा ने 10,000 नौकरियां और खत्म कीं

मेटा ने 10,000 नौकरियां और खत्म कीं

न्यूयॉर्क, 14 मार्च (एजेंसी)

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा 10,000 नौकरियां और घटा रही है और व्यय में कटौती करते हुए वह 5,000 रिक्त पदों पर नियुक्ति नहीं करेगी। कंपनी ने मंगलवार को बताया कि वह अपने नियोक्ता टीम का आकार घटाएगी और अपने प्रौद्योगिकी समूह में अप्रैल के अंत में और लोगों को नौकरी से निकालेगी। उसके बाद मई के अंत में व्यापारिक समूह में से लोगों को नौकरी से निकालेगी। सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कहा, 'यह मुश्किल रहेगा लेकिन और कोई रास्ता नहीं है।' उन्होंने कहा, 'इसका मतलब हमारी सफलता का हिस्सा रहे प्रतिभाशाली और जुनूनी सहयोगियों को अलविदा कहना होगा।' कंपनी ने मेटावर्स पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कई अरब डॉलर का निवेश किया है। इसने ऑनलाइन विज्ञापन बाजार में गिरावट और टिकटॉक जैसे प्रतिद्वंद्वियों से प्रतिस्पर्धा से प्रभावित होकर चौथी तिमाही में कम लाभ और राजस्व दर्ज किया था। कंपनी ने नवंबर में 11,000 नौकरियां खत्म करने की घोषणा की थी।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र