नयी दिल्ली (एजेंसी) :
घरेलू रसोई गैस एलपीजी की कीमत में बुधवार को 25 रुपये सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई, जो लगातार दूसरे महीने सीधी वृद्धि है। कंपनियों के अनुसार सिलेंडर की कीमत अब दिल्ली में 859 रुपये प्रति 14.2 किलोग्राम सिलेंडर है। पहले एक जुलाई को कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी। गैर-सब्सिडी वाले रसोई गैस की दरें एक अगस्त को बढ़ी थीं। इस बीच कंपनियों की मूल्य अधिसूचना के अनुसार देश भर में डीजल की कीमतों में 19 से 21 पैसे प्रति लीटर की कटौती की गई, जबकि पेट्रोल की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है।