नयी दिल्ली, 12 नवंबर (एजेंसी)
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि आयकर विभाग द्वारा चेन्नई की प्रमुख सर्राफा कंपनी के परिसरों पर मारे गए छापे के दौरान 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता चला है। ये छापे मंगलवार को चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, कोयम्बटूर, सलेम, त्रिची, मदुरै और तिरुनेलवेली में 32 स्थानों पर मारे गए। सीबीडीटी ने एक बयान में कहा कि अभी तक छापों के दौरान 500 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित संपत्ति का पता चला है। वास्तव में, अभी तक पकड़ी गई अघोषित आय में से 150 करोड़ रुपये का खुलासा कर निर्धारिती (सर्राफा फर्म) ने स्वैच्छिक रूप से किया है। बयान में कहा गया कि मामले में आगे जांच जारी है। बोर्ड का दावा है कि इस कार्रवाई में 814 किलो ग्राम अधिक स्टॉक का पता चला है। इसका मूल्य करीब 400 करोड़ रुपये आंका गया है। इस पर कर का निर्धारण किया जाएगा।