60 हजार के पार पहुंचा सोना : The Dainik Tribune

पीली धातु में रिकार्ड उछाल

60 हजार के पार पहुंचा सोना

60 हजार के पार पहुंचा सोना

नयी दिल्ली, 20 मार्च (ट्रिन्यू)

अमेरिकी बैंकिंग संकट के साथ-साथ यूक्रेन संघर्ष के चलते सोने की कीमतें देश में रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) पर सोमवार को सोने का भाव पहली बार 60,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के पार चला गया। यह 976 रुपये बढ़कर 60,359 रुपये पहुंच गया। कामा ज्वैलरी के एमडी कॉलिन शाह ने कहा, 'सोने की कीमतों का इस ऊंचाई पर पहुंचना धीमी आर्थिक वृद्धि और पर्याप्त तरलता के साथ कम ब्याज दरों का संकेत है, जिससे सिस्टम को मौजूदा स्थिति से बाहर निकलने में मदद मिलेगी।' उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि अगले कुछ महीनों में सोने में और तेजी आएगी और यह नयी ऊंचाई को छूएगा। घरेलू स्तर पर इसके 61,000-62,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के दायरे में कारोबार करने की उम्मीद है। पिछले एक महीने में सोने की कीमतों में करीब 8 फीसदी की तेजी आई है।

बैंकिंग संकट और यूक्रेन संघर्ष के अलावा एक और कारण यह है कि केंद्रीय बैंकों से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। यह अतिरिक्त पैसे को सोने में स्थानांतरित कर रहा है। आम आदमी और निवेशकों के अलावा, केंद्रीय बैंक भी अपने सोने के भंडार में इजाफा कर रहे हैं। शाह के साथ सहमति जताते हुए एमके ग्लोबल फाइनेंशियल सर्विसेज ने भी कहा कि पश्चिम में मंदी का डर और भू-राजनीतिक तनाव सोने की कीमतों को बढ़ाएंगे। पिछले एक महीने में सोना 1,800-1,880 डॉलर के दायरे में कारोबार कर रहा है।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

बेहतर जॉब के लिए अवसरों की दस्तक

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

नकली माल की बिक्री पर सख्त उपभोक्ता आयोग

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

सबक ले रचें स्नेहिल रिश्तों का संसार

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व

विभिन्न संस्कृतियों के मिलन का पर्व