मुंबई (एजेंसी) :
देश का विदेशी मुद्रा भंडार गत 16 अप्रैल को समाप्त सप्ताह में 1.193 अरब डालर बढ़कर 582.406 अरब डालर पर पहुंच गया। रिजर्व बैंक के जारी आंकड़े के मुताबिक पिछले सप्ताह विदेशी मुद्रा भंडार 4.344 अरब डालर बढ़कर 581.213 अरब पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा भंडार इससे पहले 29 जनवरी को 590.185 अरब डालर की सर्वकालिक ऊंचाई पर पहुंच गया था।