आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अनुसंधान सुविधाओं व प्रशिक्षण के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी ने एनईसी के साथ किया करार : The Dainik Tribune

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अनुसंधान सुविधाओं व प्रशिक्षण के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी ने एनईसी के साथ किया करार

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग के क्षेत्र में अनुसंधान सुविधाओं व प्रशिक्षण के लिए चितकारा यूनिवर्सिटी ने एनईसी के साथ किया करार

एनईसी कारपोरेशन इंडिया और चितकारा यूनिवर्सिटी के बीच हुआ समझौता।

चंडीगढ़, 9 दिसंबर (ट्रिन्यू)

महत्वाकांक्षी छात्रों के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मशीन लर्निंग और हाई- परफारमेंस कंप्यूटिंग (एच.पी.सी.) के क्षेत्र में अनुसंधान सुविधाएं व व्यावहारिक प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से चितकारा यूनिवर्सिटी ने एनईसी कारपोरेशन इंडिया के साथ अपने सहयोग का एलान किया है। एनईसी कारपोरेशन इंडिया और चितकारा यूनिवर्सिटी के बीच इस मौके पर एक समझौते पत्र पर दस्तखत किए गए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के क्षेत्र में यूनिवर्सिटी के छात्रों, शिक्षकों और शैक्षणिक शोधकर्ताओं के कौशल को बढ़ाने के लिए यह समझौता एक अवसर प्रदान करेगा। इसके अलावा यह छात्रों को नौकरी के लिए एन.ई.सी. के भीतर और बाहर रोजगार के उपयुक्त अवसर देने के लिए प्रमाणपत्र उपलब्ध कराने में भी सक्षम करेगा।

इस अवसर पर चितकारा यूनिवर्सिटीकी प्रो-चांसलर,डॉ. मधु चितकारा,ने कहा, तकनीकी शिक्षा का क्षेत्र अच्छी गति के साथ लगातार विकसित हो रहा है। यह समझौता युवा स्नातकों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और मशीन लर्निंग के उपयोग को सिखाने के साथ विश्लेषणात्मक क्षमताओं के साथ सक्षम और सुसज्जित करेगा जो कि उन्हें डिजिटलाइजेशन और इनोवेशन के लाभ को मिश्रित शिक्षा की मदद सेअनलॉक करने में मदद करेगा। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म,एनईसीकारपोरेशन इंडिया के महाप्रबंधक औरप्रमुख दीपक झाने कहा, आने वाले वर्षों में तकनीकी और सामाजिक परिवर्तन के चालक होंगे। यह संयुक्त प्रमाणन कार्यक्रम उद्योग के लिए पेशेवर तैयार करेगा। जटिल तकनीकी और व्यापार चुनौतियों का मुकाबला करने के लिएएन.ई.सी. इंडिया में हम अत्याधुनिक समाधानों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करते हैं और सब से ऊपर,हम हमारे ज्ञान,कौशल और विशेषज्ञता को आने वाली पीढ़ियों के साथ साझा करने में विश्वास करते हैं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All