मुंबई, 15 फरवरी (एजेंसी)
वैश्विक बाजारों में तेजी के बीच बैंक और वित्तीय कंपनियों के शेयरों में लिवाली से बीएसई सेंसेक्स सोमवार को पहली बार 52,000 अंक के ऊपर बंद हुआ। कारोबारियों के अनुसार मुद्रास्फीति, औद्योगिक उत्पादन के अनुकूल आंकड़े और विदेशी पूंजी प्रवाह जारी रहने से तेजी को बल मिला। 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 609.83 अंक यानी 1.18 प्रतिशत उछलकर 52,154.13 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह एक समय 52,235.97 के रिकाॅर्ड स्तर तक चला गया था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151 अंक के साथ 15,314.70 की रिकाॅर्ड ऊंचाई पर बंद हुआ।