
चंडीगढ़ में बृहस्पतिवार को लांच की गई टाटा मोटर्स की रेड #डार्क एसयूवी।
चंडीगढ़, 16 मार्च (ट्रिन्यू)
देश में बढ़ रही सड़क दुर्घटनाओं को अब तकनीक से कम करने की कोशिश की जा रही है। इसी कड़ी में टाटा मोटर्स ने अपनी कारों में बदलाव किया है। हैरियर और सफारी में नये एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (एडीएएस) फीचर को अपग्रेड किया है। एडीएएस रोड पर ट्रैफिक गतिविधियों पर नजर रखेगा और यदि दुर्घटना की आशंका होगी तो वह ड्राइवर को सावधान करेगा। यदि ड्राइवर ने उसकी कमान नहीं सुनी तो वह खुद ही कार को कंट्रोल कर दुर्घटना होने से रोकेगा। नये फीचर्स में ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग, फॉरवर्ड कॉलिजन वॉर्निंग, ट्रैफिक साइन वॉर्निंग, हाई बीम असिस्ट, लेन डिपार्चर वॉर्निंग, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज अलर्ट, डोर ओपन अलर्ट, रीयर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट, और रीयर कॉलिजन वॉर्निंग सिस्टम शामिल हैं। टाटा मोटर्स ने बृहस्पतिवार को आरडीई और ई20 अनुपालन वाले इंजन के साथ यात्री वाहनों की अपनी बीएस6 फेज़ II रेंज पेश की। टाटा मोटर्स ने पेट्रोल, डीज़ल और सीएनजी के पॉवरट्रेन विकल्पों में नए फीचर्स के साथ अपने पोर्टफोलियो को नए अंदाज में पेश किया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें