Bhiwani News: भिवानी में पानी की किल्लत को लेकर प्रदर्शन, अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
भिवानी, 19 जून (हप्र)
Bhiwani News: भिवानी की परशुराम कॉलोनी, विद्यानगर और शास्त्री मार्ग के निवासियों ने लंबे समय से चली आ रही पीने के पानी की गंभीर समस्या को लेकर जनसंघर्ष समिति भिवानी के नेतृत्व में जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षण अभियंता कार्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने अधीक्षण अभियंता दलबीर सिंह दलाल को ज्ञापन सौंपते हुए अविलंब समाधान की मांग की। इस अवसर पर जनसंघर्ष समिति के संयोजक और सीपीआईएम जिला सचिव कामरेड ओमप्रकाश, सचिव मंडल सदस्य सुखदेव पालवास, तथा माकपा जिला कमेटी सदस्य संतोष देशवाल ने बताया कि परशुराम कॉलोनी, शास्त्री मार्ग, हनुमान गली के अंतिम छोर और बंशीपाना क्षेत्रों में पिछले कई वर्षों से पीने के पानी की सप्लाई बाधित है।
उन्होंने कहा कि 28 मई को भी ज्ञापन सौंपा गया था और कई बार कार्यकारी अभियंता सूर्यकांत के संज्ञान में भी यह मुद्दा लाया गया, साथ ही उपायुक्त द्वारा संचालित समाधान शिविरों में भी निवेदन किया गया, लेकिन समस्या आज भी जस की तस है।
विरोध प्रदर्शन के दौरान अधीक्षण अभियंता से तीखी बहस भी हुई, जिसके बाद उन्होंने ज्ञापन लेकर जल्द समाधान का आश्वासन दिया। प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे अनिश्चितकालीन धरना देने पर मजबूर होंगे।
इस अवसर पर रिटायर्ड कर्मचारी संघ के जिला प्रधान नरेश शर्मा, परशुराम कालोनी से ममता देवी, कांता, राजबाला, इंदु शर्मा, विद्या नगर से दिलबाग ग्रेवाल, महाबीर फौजी, सुखबीर सांगवान, डा. बिजेंद्र, धर्मेंद्र घणघस, नफे सिंह फोजी, सरोज लाठर, कृष्णा, सविता व सुनिता शामिल रही।
पंडित नेकी राम शर्मा चौक को दुरूस्त करवाने की मांग को लेकर व्यापारियों ने किया प्रदर्शन
भिवानी के स्थानीय घंटा घर स्थित पंडित नेकीराम शर्मा चौक को दुरूस्त करवाने की मांग को लेकर भिवानी व्यापार मंडल ने आज रोष प्रदर्शन किया। प्रर्दशन का नेतृत्व भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान व ब्राह्मण सेना के प्रदेश अध्यक्ष जेपी कौशिक ने किया।
इस अवसर पर जेपी कौशिक ने कहा कि पंडित नेकी शर्मा ने 1920-21 में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नेतृत्व में संचालित असहयोग आंदोलन में 1930-31 में सविनय अवज्ञा आंदोलन में तथा 1942 में अंग्रेज भारत छोड़ो आंदोलन में भाग लेकर 2200 दिन जेल काटी थी।
इस दौरान ब्राह्मण सेना के अध्यक्ष जेपी कौशिक ने कहा कि वे भिवानी के सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह, विधायक घनश्याम सर्राफ, कैबिनेट मंत्री श्रुति, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी व कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा से भी मांग करते हैं कि वे जल्द इस समस्या का समाधान करवाएं।
इस मौके पर ब्राह्मण सभा जिला अध्यक्ष किशन कौशिक, परशुराम सेना अध्यक्ष अरूण गौड, ब्राह्मण कल्याण परिषद अध्यक्ष संजय मिश्रा, प्रधान शिलाग्राम शर्मा, राजेश भारद्वाज, पवन शर्मा ने कहा कि तुरंत प्रभाव से इस चौक को दुरूस्त करवाया जाए, अन्यथा वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। इस अवसर पर शिवम कौशिक, रूद्राक्ष कौशिक, विनोद शर्मा, रवि कुमार, सुभाष शर्मा, सुनील कुमार, अमन शर्मा सहित आदि उपस्थित रहे।