Zilla Parishad Rewari : बैठक से नदारद रहे अधिकारी, पार्षदों ने किया हंगामा
रेवाड़ी, 18 मार्च (हप्र) : लोक निर्माण विश्राम गृह में जिला परिषद की (Zilla Parishad Rewari) मंगलवार को हुई बैठक में अधिकारियों के व्यवहार को लेकर हंगामा हुआ और उनके प्रति रोष जताया। बैठक में अधिकारियों की गैर मौजूदगी का मुद्दा अन्य मुद्दों पर हावी पड़ गया। आखिर में परिषद के चेयरमैन मनोज यादव को भी कहना पड़ा कि गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।
Zilla Parishad Rewari की बैठक में विकास कार्यों पर नहीं हो पायी चर्चा
जिला परिषद की बैठक चेयरमैन मनोज यादव की अध्यक्षता में हुई। बैठक शुरू होते ही अधिकारियों की गैर हाजिरी को लेकर पार्षदों में गुस्सा दिखाई दिया। जिसके कारण बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत होने वाले विकास कार्यों पर चर्चा नहीं हो पाई। पार्षदों ने जहां नाराजगी जताई, वहीं चेयरमैन मनोज यादव ने कहा कि बैठक की सूचना 10 दिन पूर्व भेज दी जाती है। इसके बावजूद भी अधिकारी जानबूझ कर बैठक की उपेक्षा करते हैं और बैठक से गायब रहते हैं।
Zilla Parishad Rewari में बोले सीईओ
उन्होंने बैठक में मौजूद जिला परिषद के सीईओ प्रदीप कुमार से कहा कि वे बैठक से गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करें। उन्होंने कहा कि परिषद ने लगभग 4.97 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की समीक्षा की। पीने के पानी, गंदे पानी की निकासी, रोड निर्माण से संबंधित कार्य रखे गए।
कड़ा संज्ञान ले प्रशासन : पार्षद
पार्षदों ने कहा कि अधिकारी लापरवाही बरतते हैं और काम से बचते हैं। उन्होंने कहा कि बैठक में यदि अधिकारी ही नहीं आएंगे तो पार्षदों की समस्या का समाधान कैसे होगा। पिछली बैठक में भी कोई अधिकारी नहीं पहुंचा था। प्रशासन को इसका कड़ा संज्ञान लेना चाहिए।
Jind News: जींद जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा की कुर्सी बची, अविश्वास प्रस्ताव गिरा
अविश्वास प्रस्ताव की बैठक से पहले मास्टर स्ट्रोक, जिला परिषद चेयरपर्सन मनीषा भाजपा में शामिल