घरेलू सहायिका ने 2 लाख चुराए
बल्लभगढ़, 21 मार्च (निस)
सेक्टर-8 रहने वाले प्राइवेट कंपनी के जीएम के घर से घरेले सहायिका ने 2 लाख रुपये की चोरी कर ली। इस मामले की शिकायत में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। सेक्टर-7 थाने में दर्ज मामले के अनुसार सेक्टर-8 निवासी सतवीर सिंह ने दी शिकायत में बताया कि वह एक प्राइवेट कंपनी में जीएम पद पर कार्यरत है। उन्होंने अपने घर में साफ-सफाई के लिए नौकरानी रखी हुई है। 19 मार्च को उसने ड्यूटी जाते समय घर की अलमारी में 2 लाख रुपये रखे थे मगर वह अलमारी का ताला लगाना भूल गए। उनके जाने के बाद घर में नौकरानी सफाई के लिए आ गई। आरोप है कि नौकरानी ने उसकी अलमारी से 2 लाख रुपये चोरी कर लिए। जब वह शाम को घर आए तो उन्हें अलमारी में रकम नहीं मिली।
आरोपी का फोन मिला बंद
नौकरानी के मोबाइल पर फोन किया गया, तो वह बंद मिला। नौकरानी अपने घर से भी गायब मिली। राजस्थान के भरतपुर में रहने वाली नौकरानी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।