गठबंधन तो टूटा ही, बुआ-बबुआ का रिश्ता भी खत्म : चाहर
फरीदाबाद में बुधवार को भाजपा सांसद राजकुमार चाहर काे सम्मानित करते दयानंद बैंदा और जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा। -शिव कुमार
फरीदाबाद, 26 जून (हप्र)
उत्तर प्रदेश की फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र से भाजपा सांसद राजकुमार चाहर ने बुआ-बबुआ गठबंधन के टूटने पर कहा है कि यह गठबंधन 2 राजनीतिक दलों के बीच न होकर अपने आपको बचाने के लिए स्वार्थ का गठबंधन था। बसपा व सपा का गठबंधन तो टूटा ही साथ ही बुआ और बबुआ का व्यक्तिगत रिश्ता भी टूट गया।
चाहर फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से पूर्व सांसद स्व. रामचंद्र बैंदा के पुत्र दयानंद बैंदा के सैक्टर-14 स्थित निवास पर आयोजित सम्मान समारोह में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे। चाहर का दयानंद बैंदा व भाजपा के जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा द्वारा सम्मानजनक पगड़ी व चांदी का मुकुट बांधकर सम्मान किया गया।
चाहर ने कहा कि लोकसभा चुनाव से पूर्व स्वार्थ के धरातल पर बने इस गठबंधन के संदर्भ में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले ही भविष्यवाणी कर दी थी कि लोकसभा चुनाव के बाद यह गठबंधन अपने आप टूट जाएगा और हुआ भी कुछ वैसा ही। राजनीतिक गठबंधन तो बनते और टूटते हैं लेकिन व्यक्तिगत संबंध नहीं टूटने चाहिए लेकिन मायावती और अखिलेश ने व्यक्तिगत संबंधों की भी परवाह नहीं की। उन्होंने कहा कि गेस्ट हाउस कांड में भाजपा कार्यकर्ता ब्रह्मदत्त द्विवेदी ने ही सपा कार्यकर्ताओं से मायावती की जान बचाई थी।
इस अवसर पर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष जगदीश चंद गोयल, सुरेन्द्र शर्मा, ओमप्रकाश धनखड़, चमेली देवी, चौ. सूरजमल, भगत सिंह, भामा सिंह, दलवीर सिंह, सतपाल, देवीराम, मुकेश डागर, देवेश गर्ग, आत्माराम, दिलेर चौहान, कर्मवीर, रमेश मंगला के अलावा सैकड़ों की संख्या में क्षेत्र के मौजिज लोग उपस्थित थे।
खिलाडि़यों पर कटौती करने की बजाय खर्चे कम करें सीएम : विकास चौधरी
पलवल में बुधवार को पत्रकारों से वार्ता करते कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी। -हप्र
पलवल (हप्र) : हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी ने कहा कि हरियाणा की भाजपा सरकार खेलों में राजनीति करके उनको पूरी तरह खत्म करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री मनोहालाल को निशाने पर लेते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी अगर आपमें हिम्मत हो तो मंत्रियों और विधायकों के खर्चे व भत्ते में कटौती करें। क्योंकि खिलाड़ी संघर्षों की सीढ़ी चढ़कर मुकाम पाता है और आपकी सरकार उनकी सुविधा राशि में कटौती करती है। उन्होंने प्रदेश के खेल मंत्री अनिल विज पर चुटकी लेते हुए उन्हें ट्वीट व बयान मंत्री बताया। उन्होंने कहा कि खेल मंत्री विज सिर्फ ट्वीट करने पर बयानों में बने रहने तक ही सीमित हैं उनका अपने विभाग की ओर ध्यान नहीं है इसलिए उन्हें तुरन्त खेल मंत्री के पद से त्याग पत्र दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि शर्म आती है हरियाणा सरकार की खेल नीति पर जो सुविधाएं देना तो दूर खिलाडियों को जो सुविधाएं मिल रही हैं उसमें भी कटौती करने चली है। कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता विकास चौधरी बुधवार को पलवल में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे।