असन्ध (निस) : नगर के आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में इंटर हाउस वॉलीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का संचालन विद्यालय के चेयरमैन रिछपाल राणा तथा पीटीआई सुरेश कुमार ने किया। प्रतियोगिता में खेल की प्रथम पारी में शिवा एवं भगत सिंह सदन ने पारस्परिक मुकाबले में भगत सिंह सदन ने विजय प्राप्त की तत्पश्चात् दूसरी पारी में सुभाष चंद्र सदन तथा प्रताप सदन में मुकाबला हुआ जिसमें प्रताप सदन विजयी रहा । फाइनल मुकाबला भगतसिंह सदन और प्रताप सदन में हुआ। इस शानदार मुकाबले में भगत सिंह सदन ने 3 अंकों की बढ़त लेते हुए विजय हासिल की ।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें