
लंदन, 16 जून (भाषा)। भारत के लिए आज यहां एगोन टेनिस चैम्पियनशिप में निराशाजनक दिन रहा, जब उसके सभी खिलाड़ी हारकर बाहर हो गए। महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की जोड़ी के अलावा लिएंडर पेस और उनके दक्षिण अफ्रीका के नये जोड़ीदार केविन एंडरसन भी हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गए।भूपति और बोपन्ना को क्वार्टर फाइनल मैच में बेलारूस के मैक्स मिर्नई और कनाडा के डेनियल नेस्टर की जोड़ी ने सीधे सेटों में 7-6, 6-4 से हराया जबकि पेस और एंडरसन को दूसरे दौर में यांको टिपसरेविच और नेनाद जिमोनजिक की सर्बियाई जोड़ी के हाथों 6-2, 4-6, 7-10 से शिकस्त झेलनी पड़ी।भूपति और बोपन्ना को बेलारूस और कनाडा की जोड़ी ने एक घंटे और 13 मिनट में हराया।भारतीय जोड़ी को तीन ब्रेक प्वाइंट मिले, लेकिन वह इसमें से एक का भी फायदा नहीं उठा पाए। यह जोड़ी 10 में से नौ ब्रेक प्वाइंट बचाने में भी सफल रही, लेकिन मिर्नई और नेस्टर की दुनिया की नंबर एक जोड़ी के लिए यह एक ब्रेक प्वाइंट ही जीत दर्ज करने के लिए काफी था।पेस और एंडरसन की गैरवरीय जोड़ी ने फ्रांस के जूलियन बेनेट्यू और निकोलस माहूत को भी शुरूआती दौर में पहले सेट में हारने के बाद मात दी थी लेकिन दूसरे दौर में यह जोड़ी इस कारनामे को नहीं दोहरा पाई।पेस और एंडरसन ने पहले सेट में 6-2 की जीत के बाद अच्छी शुरूआत की थी लेकिन सर्बियाई जोड़ी ने अगले दो सेट में बाजी मार ली।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें