
लंदन, 3 अगस्त (भाषा)। स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने ओपन युग में तीन सेट के सबसे लंबे एकल मैच में आज यहां अर्जेंटीना के जुआन मार्टिन डेल पोत्रो को 3-6, 7-6, 19-17 से हराकर ओलंपिक टेनिस एकल के फाइनल में जगह बनाई। उधर महिला वर्ग में रूस की मारिया शारापोवा ने हमवतन मारिया किरिलेंको को 6-3, 6-2 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। स्वर्ण पदक के लिए उनका सामना अमेरिका की सेरेना विलियम्स से होगा जिन्होंने दूसरे सेमीफाइनल में बेलारूस की विक्टोरिया अजारेंका को 6-1, 6-2 से हराया।विंबलडन चैंपियन फेडरर पहला सेट गंवाने के बाद एक समय हार की कगार पर थे लेकिन दुनिया का नंबर एक खिलाड़ी चार घंटे 26 मिनट तक चले मैच में आखिर में जीत दर्ज करने में सफल रहा। यह मैच 2009 में राफेल नडाल और नोवाक जोकोविच के बीच मैड्रिड मास्टर्स के सेमीफाइनल से 23 मिनट अधिक समय तक चला।फेडरर और डेल पोत्रो के बीच तीसरा सेट ही 163 मिनट तक चला। इससे पहले दूसरे दौर में जो विल्फे्रड सोंगा ने मिलोस राओनिक के बीच मैच 66 गेम तक चला था। फेडरर को अब रविवार को होने वाले फाइनल में दुनिया के नंबर दो नोवाक जोकोविच और ब्रिटेन के एंडी मर्रे के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से भिडऩा होगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें