
लंदन, 4 जुलाई (भाषा)। लिएंडर पेस और रूस की उनकी जोड़ीदार एलेना वेसनिना ने आज यहां सीधे सेटों में जीत दर्ज करके विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के मिश्रित युगल के तीसरे दौर में जगह बनाई। पेस और वेसनिना की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी ने आस्ट्रेलिया के एशले फिशर और जर्मनी की मोना बार्थेल की गैरवरीय जोड़ी को 6-3, 6-3 से हराया।भारतीय और रूसी खिलाड़ी की जोड़ी का अगला मुकाबला बेलारूस के मैक्स मिर्नई और विक्टोरिया अजारेंका की जोड़ी से होगा। उन्होंने फाब्लो फोगनिनी और सारा इरानी की इतालवी जोड़ी को 6-3, 6-2 से पराजित किया।पेस और वेसनिना शुरू से ही अपनी प्रतिद्वंद्वी पर हावी गए। पहले सेट में उन्हें छह बार ब्रेक प्वाइंट का मौका मिला जिसमें से तीन बार उन्हें सफलता भी मिली।इस बीच हालांकि उन्होंने एक बार अपनी सर्विस भी गंवाई और केवल 29 मिनट में पहला सेट अपने नाम किया। दूसरे सेट में पेस-वेसनिना ने एक बार अपनी प्रतिद्वंद्वी टीम की सर्विस तोड़ी।पेस पुरुष युगल में कल बाहर हो गए थे जबकि ओलंपिक में जोड़ी बनाने के लिए जिद पर अड़े रहने वाले महेश भूपति और रोहन बोपन्ना की भी युगल से छुट्टी हो गई है। भूपति और सानिया मिर्जा मिश्रित युगल में भी हार गए हैं लेकिन बोपन्ना और चीन की झी झेंग की दसवीं वरीय जोड़ी वाकओवर मिलने के कारण तीसरे दौर में पहुंच चुकी है। बोपन्ना और झेंग का मुकाबला डेनियला ब्रासेली और राबर्टा विन्सी की छठी वरीयता प्राप्त इतालवी जोड़ी से होगा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें