
नयी दिल्ली (वार्ता): लंदन ओलंपिक (2012) में कांस्य पदक जीतने वाले भारतीय पहलवान योगेश्वर दत्त के कांस्य पदक का रंग नहीं बदलेगा। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने रूस के दिवंगत पहलवान बेसिक कुडुखोव के खिलाफ जांच हटाने का फैसला किया है। कुडुखोव ने लंदन ओलंपिक में 60 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में रजत पदक जीता था, लेकिन बाद में उन्हें प्रतिबंधित स्टेरायड के सेवन के लिये दोषी पाया गया था।
4 बार के विश्व चैंपियन और 2 बार के ओलंपिक पदक विजेता कुडुखोव की 2013 में एक कार दुर्घटना में मौत हो गयी थी। रूसी कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और कुश्ती की विश्व संस्था यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग के उपाध्यक्ष जॉर्जी ब्राइसोव ने कहा, 'आईओसी कुडुखोव को उनके 2012 के लंदन ओलंपिक के रजत पदक से वंचित नहीं करेगी।' इससे पहले अगस्त में रिपोर्ट आयी थी कि रूसी पहलवान को डोपिंग में पॉजीटिव पाये जाने के बाद उनसे रजत पदक छीना जा सकता है और योगेश्वर का कांस्य अपग्रेड होकर रजत में बदल सकता है। योगेश्वर ने कहा था कि कि वह रजत स्वीकार नहीं करेंगे और यह पदक कुडुखोव के परिवार के पास ही रहना चाहिए।
आईओसी ने 2008 के बीजिंग ओलंपिक और 2012 के लंदन ओलंपिक के एथलीटों के नमूनों का फिर से टेस्ट किया था, जिसमें कुडुखोव के स्टेरायड तूरीनाबोल के सेवन के लिये पॉजीटिव पाये जाने की पुष्टि हुई थी। यह मामला आईओसी के 3 सदस्यीय अनुशासन आयोग को सौंपा गया था।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें