धर्मशाला,17 सितंबर(निस) धर्मशाला में बारिश के कारण रद्द हुए भारत और साउथ अफ्रीका टी20 मैच के टिकटधारकों को 19 सितंबर से पैसे रिफंड किये जायेंगे। जिन लोगों ने ऑनलाइन टिकट खरीदे थे उनको उन्हीं के खाते में 10 से 12 दिनों के बीच पैसे वापस मिल जाएंगे। जिन लोगों ने काउंटर पर टिकट खरीदे हैं उन्हें काउंटर पर टिकट और एक से अधिक टिकट होने पर आईडी प्रूफ दिखाने पर राशि वापस की जाएगी। वेस्ट स्टैंड 1, 2 और 3, पवेलियन टैरेस और कॉर्पोरेट बॉक्स के टिकटों को 19 सितंबर को स्टेडियम के बॉक्स ऑफिस पर रिफंड किया जाएगा। 20 सितंबर को यहीं पर ईस्ट स्टैंड 1, 2 व 3 और क्लब लांज पैवेलियन के टिकटों की राशि रिफंड की जाएगी। नॉर्थ स्टैंड के 1, (लेवल 1), नॉर्थ स्टैंड 2, 2 (लेवल 1), नॉर्थ पवेलियन और नॉर्थ वेस्ट के स्टैंड्स के टिकटों की राशि 21 व 22 सितंबर को रिफंड की जाएगी। यह राशि सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक रिफंड की जाएगी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें