
कार्डिफ, 27 जुलाई (भाषा)। जापान ने ओलंपिक फुटबाल के पुरूष वर्ग के मुकाबलों के पहले दिन स्पेन को1-0 से जबकि ब्राजील ने मिस्र को 3-2 से हराया। इसके अलावा, मेजबान ब्रिटेन ने सेनेगल के साथ1-1 से ड्रा खेला। उद्घाटन समारोह से एक दिन पूर्व हुए इन मुकाबलों में उरुग्वे और बेलारूस ने भी अपने अपने मुकाबले जीते। जापान ने स्वर्ण पदक के दावेदार स्पेन को हराकर सनसनी मचा दी। ब्राजील ने मिस्र के खिलाफ पहले हाफ में ही तीन गोल करके जीत लगभग सुनिश्चित कर ली थी। 1960 के बाद पहली बार ओलंपिक टूर्नामेंट में खेल रही ब्रिटेन पुरूष टीम पदार्पण मैच में जीत की ओर बढ रही थी लेकिन सेनेगल की ओर से अंतिम क्षणों में हुए गोल ने मैच ड्रा की ओर मोड़ दिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें