
पेरिस, 13 अगस्त (एएफपी) बेलारूस की नेदेजदा ओस्टापचक का लंदन ओलंपिक में महिलाओं की गोला फेंक में जीता गया स्वर्ण पदक छीन लिया गया है क्योंकि वह डोपिंग परीक्षण में नाकाम रही हैं। इस 31 वर्षीय एथलीट ने मू़त्र के दो नमूने दिए थे इनमें प्रतिबंधित एनाबोलिक तत्व मेटेनोलोन पाया गया है। अब इस स्पद्र्धा का स्वर्ण पदक न्यूजीलैंड की वेलेरी एडम्स को दिया जाएगा। रूस की एवेजेनिया कोलोडको को रजत और चीन की लिजियो गोंग को कांस्य पदक मिलेगा। ओस्टापचक ने 21.36 मीटर गोला फेंककर सभी को हैरान कर दिया था।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें