
नयी दिल्ली, 10 जून (भाषा)। ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता सुशील कुमार की अगुवाई में ओलम्पिक के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला पहलवान गीता और पांचों क्वालीफायर सहित करीब 30 सदस्यीय दल तैयारियों के लिए 16 जून को डेढ़ माह के दौरे पर अमेरिका के कोलाराडो और बेलारूस के मिंस के लिए रवाना हो रहा है। भारतीय कुश्ती महासंघ के सचिव राज सिंह ने बताया,'लंदन ओलम्पिक के लिए एक महिला सहित भारत के पांच पहलवानों ने क्वालीफाई किया है और हम पिछली बार के सुशील द्वारा जीते गए एक कांसे को और पदकों को बढ़ाने के लिए कोई असर नहीं छोडऩा चाहते इसलिए हमने सरकार से 30 सदस्यीय दल को डेढ़ माह के लिए अमेरिका और बेलारूस भेजने की मंजूरी ली है।'भारत के क्वालीफाई करने वाले पांच पहलवानों में सुशील कुमार (66किलो), नरसिंह यादव (74 किलो),अमित (55किलो), योगेश्वर दत्त (60 किलो) और महिला पहलवान गीता (55किलो) शामिल हैं। क्वालीफाई कर चुके पहलवानों के अलावा दल में जाने वाले अन्य पहलवान इस प्रकार हैं।पुरुष वर्ग : देवी सिंह ठाकुर, नितिन कुमार, जयदीप, रजनीश, बजरंग, किशन कुमार, प्रवीण, प्रदीप कुमार, अमरजीत, दीपक, पवन और विपिन। महिला वर्ग : बबीता कुमारी, नवजोत कौर, शिल्पी और अनीता।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें