
न्यूयार्क, 8 सितंबर (एएफपी)। दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी विक्टोरिया अजारेंका ने मारिया शारापोवा को हराकर अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के फाइनल में जगह बनाई। वह फाइनल में जीत के साथ 2007 के बाद खिताब जीतने वाली पहली शीर्ष वरीय खिलाड़ी बनने की कोशिश करेंगी।आस्ट्रेलिया ओपन फाइनल में शारापोवा को हराकर अपने कैरियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाली बेलारूस की अजारेंका ने पिछडऩे के बाद वापसी करते हुए रूस की तीसरी वरीय खिलाड़ी को 3-6, 6-2, 6-4 से हराया।आज होने वाले फाइनल में अजारेंका को अमेरिका की चौथी वरीय सेरेना विलियम्स से भिडऩा होगा जो 14 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता हैं। चौथी बार अमेरिकी ओपन महिला एकल खिताब जीतने के लिए चुनौती पेश कर रही सेरेना ने सेमीफाइनल में इटली की 10वीं वरीय सारा एरानी को सिर्फ 64 मिनट में 6-1, 6-2 से हराया।पांच साल पहले जस्टिन हेनिन के अमेरिकी ओपन खिताब जीतने के बाद से कोई शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी इस टूर्नामेंट को नहीं जीत पाई है। सेरेना के 2010 में विम्बलडन खिताब जीतने के बाद से कोई शीर्ष वरीय महिला खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाई है। अजारेंका के खिलाफ शारापोवा अच्छी लय में दिख रही थी और उन्होंने 44 विनर लगाए, लेकिन उन्हें 44 सहज गलतियां करने का खमियाजा भुगतना पड़ा। अजारेंका ने 19 विनर लगाए और 19 सहज गलतियां की।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें