
वाशिंगटन, 14 नवंबर (एजेंसी)

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह देश के राष्ट्रपति को मिलने वाले 400,000 डॉलर के वेतन के बजाय सालभर में सिर्फ एक डॉलर लेंगे। यही नहीं वह छु्टियां भी नहीं लेंगे। इस संबंध में 70 वर्षीय ट्रंप ने कहा, ‘नहीं, मैं वेतन नहीं लेने वाला हूं।' उन्होंने सीबीएस के कार्यक्रम ‘60 मिनट' में कहा ‘मेरे विचार से मुझे एक डॉलर वेतन लेकर नियम का पालन करना है, इसलिए मैं साल में बतौर वेतन एक डॉलर लूंगा।'निशाने पर अवैध प्रवासी : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चुनाव के दौरान किये गये वादे को दोहराते हुए कहा कि देश में रह रहे बीस से तीस लाख तक अवैध प्रवासियों को निकाला जाएगा। उन्होंने कहा कि अापराधिक रिकार्ड वाले प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि मैक्सिको से लगती सीमा पर दीवार बनाने के वादे पर कायम हैं। दीवार के साथ बाड़ भी लगाई जा सकती है। ट्रंप के तेवर (संपादकीय पेज-8)
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें