ईरान से लाये गये भारतीयों को रविवार को जोधपुर शिफ्ट किया गया। वेलनेस सेंटर ले जाये जाने से पहले उनकी जांच करते मेडिकल कर्मी। - प्रेट्र
जयपुर/नयी दिल्ली, 29 मार्च (एजेंसी) कोरोना प्रभावित ईरान से दिल्ली लाये गये 275 भारतीय नागरिकों को पृथक करने के लिए रविवार को स्पाइसजेट और इंडिगो विमान से जोधपुर भेजा गया। नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बताया कि इन लोगों को रविवार सुबह पृथक रहने के लिए जोधपुर भेजा गया है। वहीं, राजस्थान के एक अधिकारी ने बताया कि जोधपुर पहुंचे सभी लोगों की हवाईअड्डे पर प्रारंभिक स्क्रीनिंग की गई। इसके बाद सभी नागरिकों को जोधपुर सैन्य स्टेशन स्थित वेलनेस केंद्र भेज दिया गया। पुरी ने ट्वीट किया, ‘कोरोना से भारतीय नागरिकों को सुरक्षित बचाने के प्रयास ‘आपरेशन नमस्ते!’ जारी रहेगा। अतिरिक्त मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) रोहित कुमार सिंह ने बताया कि 275 नागरिकों के जत्थे में छह बच्चों सहित 133 महिलाएं और 142 पुरुष शामिल हैं। सेना प्रवक्ता कर्नल सोंबित घोष ने बताया कि इससे पूर्व 25 मार्च को ईरान से आये 277 भारतीय नागरिकों की सेना के मेडिकल दलों द्वारा निगरानी की जा रही है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें