सोनीपत, 3 दिसंबर (हप्र) गांव बढ़खालसा के पास केजीपी के निकट युवक की हत्या करने के बाद शव को खुर्द-बुर्द करने के मामले में गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने 2 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। आरोपी ने फोन से युवक की पत्नी के साथ ही सुपारी किलर से बातचीत कर रखी है। आरोपी ने युवक की पत्नी संग मिलकर प्रेम प्रसंग में उसके पति की 50 हजार रुपये सुपारी देकर हत्या करा दी थी। 14 नवंबर को युवक का शव पड़ा मिला था। चौकी प्रभारी कुलदीप सिंह ने मौके पर पहुंच कर उसकी जेब से एटीएम बरामद किया था।
प्रेमी युगल पुलिस रिमांड पर सोनीपत (हप्र) : गांव नाहरा में प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने व उसे आत्महत्या दिखाने के मामले में पुलिस ने आरोपी महिला व उसके प्रेमी को अदालत में पेश कर 7 दिन के रिमांड पर लिया है। इनकी कॉल डिटेल निकलवाने के बाद उन्हें प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। महिला की सास ने एसपी को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया था। प्रेमलता ने एसपी को शिकायत थी कि उसके बेटे जयसिंह का शव 13 जून को घर में फंदे पर लटका मिला था। उसकी पत्नी रेखा ने परिजनों को उसके आत्महत्या करने की बात कही थी। साथ ही शव की बेकद्री होने की बात कहते हुए दबाव बनाकर उसका पोस्टमार्टम तक नहीं करवाने दिया था। बुजुर्ग का आरोप था कि उसके बेटे की पत्नी रेखा के गांव के ही युवक नवीन से संबंध हैं जिसके बाद पुलिस अधीक्षक को शिकायत दी थी। प्रेमलता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी नवीन की पत्नी की भी 20 दिन पहले मौत हुई। उसकी मौत का कारण दिमाग की नस फटना बताया गया था। जबकि उसका भी पोस्टमार्टम नहीं हुआ था। वहीं पुलिस ने प्रेमी युगल को पुलिस रिमांड पर लिया है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें