उकलाना हलके के गांव सरहेड़ा में बुधवार को भाजपा प्रत्याशी आशा रानी खेदड़ का गुलदस्ता देकर स्वागत करते ग्रामीण। -एस
उकलाना मंडी, 16 अक्तूबर (एस) हलका उकलाना के गांव छान, सरहेड़ा, खरकड़ा, बोबुआ, हसनगढ़, कुंभा खेड़ा, गैबीपुर के पंचायत भवन में जनसंपर्क अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। भाजपा सरकार ने आमजन के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई, जिससे प्रत्येक वर्ग भाजपा से जुड़ा है। इस अवसर पर काफी ग्राम वासियों ने भारतीय जनता पार्टी का दामन थामा। इनमें चंद्र सिंह, राम भगत, कर्मवीर फौजी, रामेश्वर, कृ ष्ण राजवीर, जोगिंदर सिंह, मनीष कु मार, दर्शन सिंह, लीलाराम, प्रेम सिंह, राम अमन कुमार कृ ष्ण कुमार, पूजा, मूर्तिदेवी, संतोष देवी, मोनिका, मीना देवी, मोनिका, मूर्ति, दर्शना, सोनिका, कैलाशो, देवी, मदन फौजी आदि शामिल हैं।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें