रोहतक, 3 दिसंबर (निस) भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला ने कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर हरियाणा पुलिस को सरकार की ओर से कड़े दिशा निर्देश दिए गए हैं, लेकिन समाज को इस तरह के अपराध रोकने के लिए आगे आना होगा। उन्होंने कांग्रेस पर भी कटाक्ष किया और कहा कि कांग्रेस का सिमटने का दौर शुरू हो चुका है। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मंगलवार को पार्टी कार्यालय में कार्यर्ताओं की बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। देश में बढ़ते महिलाओं के खिलाफ अपराध को लेकर बराला ने कहा कि इस तरह के अपराध को रोकने के लिए समाज को भी आगे आना पड़ेगा और आवाज उठानी होगी। सुभाष बराला ने कहा के पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे विश्व में देश का सम्मान बढ़ाया है। जहां तक एक्शन मोड की बात है, तो भाजपा का हर मंत्री विधायक हमेशा एक्शन मोड में रहते हुए जनहित के लिए काम करते हैं। बराला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बेवजह की बयानबाजी में उलझी रहती है। और बेकार के आरोप भारतीय जनता पार्टी पर लगा रही है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें