
करनाल, 26 सितंबर (हप्र)
करनाल में बृहस्पतिवार को आबकारी विभाग के इंस्पेक्टर को ब्लैकमेल करने के आरोपी पुलिस की गिरफ्त में। -दैनिक ट्रिब्यून
आबकारी विभाग के निरीक्षक नरेंद्र शर्मा की शिकायत पर करनाल पुलिस ने तीन पत्रकारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करके दो को गिरफ्तार कर लिया है।अधिकारी का आरोप है कि पत्रकार उन्हें ये कहते हुए ब्लैकमेल कर रहे थे कि हमारे पास तेरी एक आडियो है, जिसमें तुम कह रहे हो कि मैं कम से कम दो लाख रुपये महीना कमाता हूं। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा निरीक्षक को ब्लैकमेल करके कुल 14.50 लाख रुपये की उगाही की गई है। तीनों पत्रकार इस आडियो को फेसबुक व यूट्यूब पर वायरल करने का भय दिखाकर उगाही करते रहे।यह मामला पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने प्रबंधक थाना सिविल लाइन निरीक्षक संजीव गौड़ को आदेश दिए कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाये। बीती देर रात गिरफ्तार दो पत्रकारों से पूछताछ कर रात को ही उनके कब्जे से उगाही की रकम से 4 लाख रुपये बरामद किए गए। आज दोनों को अदालत के सामने पेश कर उनका चार दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें