गोहाना, 22 मई (निस) एक सनकी प्रेमी ने शुक्रवार को सरेराह शहर में अंबेडकर चौक के पास एक किशोरी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। सनकी ने किशोरी पर चाकू से छह वार किए और फरार हो गया। आरोप है कि किशोरी के परिवार को मारने की धमकी देकर उसे जबरदस्ती रखा हुआ था। मृतका की मां की शिकायत पर युवक के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। खटीक बस्ती का हन्नी करीब सात माह पहले विष्णु नगर निवासी सीमा की बेटी तमन्ना को घर से भगा ले गया था। परिजनों ने पुलिस को शिकायत की थी और तमन्ना के वापस आने पर दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया था। तमन्ना करीब एक माह तक घर रही। करीब पांच माह पहले सन्नी प्रेमी हन्नी दोबारा तमन्ना के घर पहुंचा और उसे अपने साथ ले गया। तब हन्नी ने तमन्ना के परिजनों को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस कार्रवाई की तो उनके बच्चों को मार देगा। तमन्ना पांच माह से हन्नी के साथ थी। शुक्रवार सुबह तमन्ना अपनी मां के साथ आरोपी के खिलाफ शिकायत देने थाने जा रही थी कि हन्नी ने तम्मना पर चाकू से वार कर दिए और फरार हो गया। इलाज के दौरान तमन्ना ने पीजीआई में दम तोड़ दिया।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें