कैथल, 3 दिसंबर (हप्र) महर्षि दयानन्द योग आश्रम अर्बन एस्टेट जींद में 8 दिसंबर को प्रान्तीय आर्य महासम्म्मेलन का आयोजन किया जाएगा। सार्वदेशिक आर्य युवक परिषद कैथल के संयोजक सत्यवीर आर्य ने बताया कि इस सम्म्मेलन में प्रमुख वक्ता स्वामी आर्यवेश, ब्रह्मचारी दिक्षेन्द्र आर्य, स्वामी ओमवेश पूर्व गन्ना मंत्री उत्तरप्रदेश, कार्यक्रम संयोजक स्वामी रामवेश आदि पर अपने विचारों से जागरूक करेंगे।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें