भिवानी, 3 दिसंबर (हप्र)
भिवानी के चौ. बंसीलाल सिविल अस्पताल में मंगलवार को मांगों को लेकर धरने पर बैठी प्रशिक्षु नर्सें। -हप्र
भिवानी के चौ. बंसीलाल नागरिक अस्पताल की प्रशिक्षु नर्सों ने छात्रावास में मूलभूत आवश्यकताओं की कमियों के रोष प्रदर्शन किया और धरना दिया। आज सुबह प्रशिक्षु जीएनएम व एएनएम छात्राओं ने जमकर बवाल काटा और कहा कि छात्रावास में न तो बिजली है और न ही पानी है। छात्रावास की हालत भी जर्जर हो चुकी है जो की कभी भी हादसे का कारण हो सकती है। मंगलवार करीब साढ़े 11 बजे जीएनएम व एएनएम ने रीतू रोहिल्ला की अध्यक्षता में मांगों को लेकर धरना शुरू कर दिया। नर्सिंग छात्राएं पिछले लंबे समय से समस्याओं के समाधान को लेकर निरंतर संघर्ष कर रही है। अधिकारी उन्हें केवल समाधान का भरोसा देते रहे है। मंगलवार को छात्राओं का सब्र टूट गया तो उन्होंने बाह्य विभाग के सामने धरना शुरू कर दिया। करीब आधा घंटा तक रोष व्यक्त करने के बाद प्रशिक्षु नर्सें धरना स्थल से उठकर चली गई। उनकी समस्या सुनने के लिए अस्पताल प्रशासन का कोई भी अधिकारी नहीं पहुंचा।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें