लखनऊ, 5 नवंबर (एजेंसी)
ऊर्जा विभाग के कर्मचारियों की भविष्यनिधि के गलत तरीके से निवेश के मामले में यूपी पावर कॉर्पोरेशन के पूर्व एमडी एपी मिश्रा को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया। डीजीपी ओपी सिंह ने बताया कि यह गिरफ्तारी करीब 2,600 करोड़ का गलत तरीके से डीएचएफएल में निवेश किए जाने के मामले में हुई है।
उल्लेखनीय है कि इस मामले में गत शनिवार को सीपीएफ ट्रस्ट और जीपीएफ ट्रस्ट के तत्कालीन सचिव पीके गुप्ता और तत्कालीन निदेशक (वित्त) सुधांशु द्विवेदी के खिलाफ मामला दर्ज कर इन दोनों को भी गिरफ्तार किया जा चुका है। सरकार ने मामले की सीबीआई से जांच कराने की सिफारिश की है।
मुख्यमंत्री दें इस्तीफा : अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस घोटाले के चलते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से इस्तीफे की मांग की है। अखिलेश ने इस घोटाले को लेकर ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा के आरोप का जवाब देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि सपा के शासनकाल में कर्मचारियों की भविष्य निधि का एक भी पैसा डीएचएफएल में निवेश नहीं किया गया। उन्होंने कहा कि जिस समय डीएचएफएल मैं पैसा निवेश किया गया उस वक्त प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार नहीं थी।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें