जोहानिसबर्ग, 29 मार्च (एजेंसी) दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के चलते लागू 21 दिन के लॉकडाउन के बीच भारतीय मूल के लोगों ने जरूरतमंदों की सहायता के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं। भारतीय मूल के इम्तियाज सूलिमान द्वारा स्थापित गैर सरकारी संगठन ‘गिफ्ट ऑफ द गिवर्स’ स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़े लोगों और संस्थानों को मास्क, दस्ताने, चिकित्सा उपकरण और खाने-पीनें की चीजें वितरित कर रहा है। प्रीटोरिया में भारतीय मूल के लोगों द्वारा संचालित संगठनों ने जरूरतमंदों को साबुन बांटने के लिए धार्मिक संस्थानों और सरकार के साथ हाथ मिलाया है। डरबन में खुद को गंभीर जोखिम होने के बावजूद भारतीय मूल के 92 वर्षीय डॉक्टर नीलान गोवेंद्र ने लॉकडाउन के दौरान जरूरतमंदों के लिए अपनी चिकित्सा सेवा खुली रखने का संकल्प किया है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना से अब तक 4,100 से अधिक लोग संक्रमित हो चुके हैं और एक व्यक्ति की मौत हुई है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें