बीबीएन, 12 अगस्त (निस) बद्दी के साई रोड में नालागढ़ का एक शख्स मृत अवस्था में पाया गया। सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लिया। पुलिस के अनुसार बद्दी थाना पुलिस की एक टीम साई रोड बद्दी स्थित बबलू मेडिकल स्टोर के सामने पहुंची, जहां अग्रवाल फैशन माल की दूकान के बाहर बनी पोड़ी पर एक व्यक्ति मृत अवस्था में पड़ा था। पुलिस टीम ने शव का बारीकी से निरीक्षण किया गया, तो पाया कि मृतक के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं थे। मृतक की पैंट की पिछली जेब में एक पर्स के अन्दर आधार कार्ड अजाने नंद लाल पुत्र सूरजा राम निवासी वार्ड नंबर-5 नालागढ़ मिला। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर मृतक के बडे भाई के मोबाइल पर सम्पर्क किया गया। एएसपी एनके शर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक की मौत अचानक किसी बीमारी या हृदय गति रुकने के कारण ही प्रतीत होती है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें