हांगकांग में मंगलवार को सरकार विरोधी प्रदर्शनकारियों ने एक रेस्तरां में तोड़फोड़ की। चित्र में रेस्तरां में खड़ा एक फायर फाइटर।-रा.
शंघाई, 5 नवंबर (एजेंसी) चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने मुश्किलों में घिरीं हांगकांग की नेता कैरी लैम पर पूरा भरोसा जताया है। दोनों ने अर्धस्वायत्त शहर में तेजी से बढ़ते हिंसक विरोध प्रदर्शन के बीच कई महीनों के बाद मुलाकात की। जिनपिंग ने लैम का समर्थन ऐसे समय में किया है जब ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि चीन लैम को हटाने की तैयारी कर रहा है क्योंकि शहर का प्रशासन लोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनों पर लगाम लगाने में विफल रहा है। सोमवार को शिन्हुआ समाचार एजेंसी के मुताबिक, जिनपिंग ने कहा कि लैम ने काफी मेहनत की है और हांगकांग में स्थिति को स्थिर करने का प्रयास किया। जिनपिंग ने कहा कि केंद्र सरकार को लैम पर पूरा भरोसा है। उन्होंने कहा, ‘वर्तमान में हिंसा और अराजकता को समाप्त करना सबसे महत्वपूर्ण कार्य है।'
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें