
प्रदीप सरदाना
ज़ी टीवी पर प्रसारित ‘भाग्य लक्ष्मी’ में ऋषि ओबेरॉय की भूमिका कर रहे रोहित सुचंती यूं पिछले 8 बरसों से अभिनय की दुनिया में हैं। रोहित को ‘भाग्य लक्ष्मी’ से अच्छा प्रतिसाद भी मिल रहा है। लेकिन इन दिनों रोहित को अभिनेत्री कियारा आडवाणी का काम बहुत पसंद आ रहा है। कियारा फिल्म एम एस धोनी,कबीर सिंह, भूल भुलइयां-2 और जुग जुग जियो जैसी फिल्मों से अपनी एक शानदार पहचान बना चुकी हैं। रोहित कहते हैं- कियारा ने इतने कम समय में अपने अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। वह अपने रोल में इस कदर डूब जाती हैं कि उनकी प्रतिभा कई निर्देशकों की पसंद बन गयी है। मेरी भी इच्छा है कि मुझे उनके साथ काम करने का मौका मिले।
डॉक्टर की जगह बन गये एक्टर