‘नुक्कड़' के ‘खोपड़ी' समीर खाखर का निधन : The Dainik Tribune

‘नुक्कड़' के ‘खोपड़ी' समीर खाखर का निधन

‘नुक्कड़' के ‘खोपड़ी' समीर खाखर का निधन

मुंबई, 15 मार्च (एजेंसी)

अस्सी के दशक के लोकप्रिय धारावाहिक ‘नुक्कड़' में ‘खोपड़ी' का यादगार किरदार निभाने वाले अभिनेता समीर खाखर (71) का बुधवार तड़के मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया। उनके भाई गणेश खाखर के अनुसार समीर खाखर को मंगलवार सुबह सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद मुंबई के उपनगर बोरीवली स्थित एमएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। धीरे-धीरे उनके कई अंगों ने काम करना बंद कर दिया। वह होश में ही नहीं आए। आज तड़के साढ़े चार बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। समीर खाखर का बोरीवली श्मशान घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार में उनकी पत्नी हैं। समीर खाखर हाल ही में प्राइम वीडियो पर प्रसारित वेब सीरीज ‘फर्जी' में नजर आए थे। 1990 के दशक में वह अभिनय छोड़ सॉफ्टवेयर डेवलपर बनने के लिए अमेरिका चले गए थे। समीर खाखर ने ‘परिंदा', ‘जय हो' और ‘हंसी तो फंसी' जैसी फिल्मों में भूमिकाएं अदा की थीं।

सब से अधिक पढ़ी गई खबरें

ज़रूर पढ़ें

स्वच्छ इंदौर में  रंगपंचमी की रंगत

स्वच्छ इंदौर में रंगपंचमी की रंगत

सुनो! सोनोवर

सुनो! सोनोवर

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

दोहों में जीवन विसंगति बांचती सतसई

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

लोकतंत्र के काले दौर की कसक का दस्तावेज

अमरता की हसरतों का हश्र

अमरता की हसरतों का हश्र

शहर

View All