
मुंबई (एजेंसी) : टेलीविजन धारावाहिक ‘अनुपमा' के अभिनेता नितेश पांडे (51) का बुधवार को सुबह निधन हो गया। निर्माता सिद्धार्थ नागर ने यह जानकारी दी। पांडे को शाहरुख खान अभिनीत ‘ओम शांति ओम' और दिबाकर बनर्जी की ‘खोसला का घोसला' जैसी फिल्मों में उनकी भूमिकाओं के लिए भी जाना जाता है। वह शूटिंग के लिए इगतपुरी में थे और देर रात करीब डेढ़ बजे उनका निधन हो गया। ‘अनुपमा' में उनके सह-कलाकार रुशद राणा के अनुसार, पांडे को दिल का दौरा पड़ा था। पांडे के परिवार में उनकी पत्नी अर्पिता और एक बेटा है।
सब से अधिक पढ़ी गई खबरें
ज़रूर पढ़ें