सफाईकर्मी की पिटाई के विरोध में रेवाड़ी नगर परिषद में प्रदर्शन
रेवाड़ी, 12 जून (हप्र) : रेवाड़ी नगर परिषद में एक सफाईकर्मी की पिटाई का मामला तूल पकड़ रहा है। नगर के बीएमजी मॉल के पास बने डंपिंग यार्ड में कचरा डालने गए एक नगर परिषद सफाई कर्मचारी के साथ दो बंग्लादेशी युवकों द्वारा की गई पिटाई के मामले ने तूल पकड़ लिया है। नगर पालिका कर्मचारी संघ ने बृहस्पतिवार को नगर परिषद परिसर में प्रदर्शन करते हुए चेतावनी दी है कि यदि आरोपियों को 24 घंटे में गिरफ्तार नहीं किया गया तो उनकी यूनियन बड़ा आंदोलन करेगी।
यूनियन के प्रधान महेन्द्र सिंह चांवरिया, कोषाध्यक्ष पूर्णचन्द ने कहा कि दो दिन पूर्व उनका सफाईकर्मी अमित कुमार शहर का कूड़ा कचरा ट्रैक्टर ट्रॉली में लेकर डंपिंग यार्ड पहुंचा था।
वहां ट्राली एक रेवाड़ी से टकरा गई। इस बात को लेकर दो बंग्लादेशी युवकों ने अमित कुमार की जमकर पिटाई कर डाली। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हैरत की बात यह है कि शिकायत दिये जाने के बावजूद पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो सरकार व प्रशासन बंग्लादेशियों व रोहिंग्यों को पकड़-पकड़ कर निकाल रहीं है, वहीं ये लोग हमारे कर्मचारी पर बेखौफ होकर हमला कर रहे हैं। इसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज यूनियन की ओर से प्रदर्शन किया गया है। यदि 24 घंटे में आरोपियों को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन तेज कर दिया जाएगा।