Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

रंग तरंग सांस्कृतिक रंग से हुआ महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रंग महोत्सव मेगा इवेंट का समापन

रोहतक, 29 मार्च (हप्र)गीत, संगीत, नृत्य की जोरदार प्रस्तुति और युवा दिल की मस्ती को सेलिब्रेट करते हुए शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रंग महोत्सव मेगा इवेंट का समापन रंग तरंग सांस्कृतिक रंग से हुआ। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
B रोहतक के महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रंग तरंग में सांस्कृतिक प्रस्तुति देती छात्राएं। -हप्र
Advertisement
रोहतक, 29 मार्च (हप्र)गीत, संगीत, नृत्य की जोरदार प्रस्तुति और युवा दिल की मस्ती को सेलिब्रेट करते हुए शनिवार को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के रंग महोत्सव मेगा इवेंट का समापन रंग तरंग सांस्कृतिक रंग से हुआ। विश्वविद्यालय के संगीत विभाग के विद्यार्थियों और प्राध्यापक डा. सौरभ वर्मा ने इस संगीतमय कार्यक्रम का शुभारंभ आर्यन म्यूजिकल बैंड के परफार्मेंस से किया।

एक से एक शानदार हिन्दी गीतों को संगीत की माला में पिरोकर आर्यन बैंड की प्रस्तुति ने झूमा दिया।रंग तरंग कार्यक्रम की विशेष नृत्य प्रस्तुति बॉलीवुड रेट्रो डांस परफार्मेंस रही। इमसॉर के विद्यार्थियों ने सदाबहार पुराने गीतों पर युगल नृत्य तथा समूह नृत्य प्रस्तुत कर साठ, सत्तर, अस्सी के दशक के बालीवुड को टैगोर सभागार में उतार दिया।

Advertisement

हरियाणवी लोक नृत्य और गीतों ने हरियाणा की सांस्कृतिक विरासत को दर्शकों के सम्मुख प्रस्तुत किया।

एमडीयू कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि रंग तरंग समेत रंग महोत्सव इवेंट्स विद्यार्थियों के सृजनात्मक अभिव्यक्ति का सशक्त मंच है। इन कार्यक्रमों में प्रतिभागिता से विद्यार्थियों में संचार कौशल, साफ्ट स्किल्स तथा जीवन कौशल का विकास होता है।

विशिष्ट अतिथि रहे राजैश जैन

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि प्रतिष्ठित उद्योगपति राजेश जैन, भारतीय पुनर्वास परिषद की अध्यक्षा डा. शरणजीत कौर, कुलसचिव डा. कृष्णकांत तथा निदेशक सीसीपीसी प्रो. दिव्या मल्हान ने भी संबोधन किया। सभी वक्ताओं ने रंग महोत्सव मेगा इवेंट के महत्व एवं उपयोगिता को रेखांकित किया।

स्वागत भाषण निदेशक जनसंपर्क सुनित मुखर्जी ने दिया। आभार प्रदर्शन निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने किया। रंग महोत्सव मेगा इवेंट का संयोजन डीन स्टूडेंट वेलफेयर प्रो. रणदीप राणा ने किया। रंग तरंग इवेंट का संयोजन निदेशक युवा कल्याण डा. प्रताप राठी ने किया।

रंग तरंग कार्यक्रम का शानदार समापन जीवीएम कन्या महाविद्यालय, सोनीपत की टीम द्वारा बेहतरीन बॉलीवुड रेट्रो डांस परफार्मेंस से हुआ। टीम की छात्राओं के ग्रेसफुल डांस ने पुराने गीतों के यादों का कारवां उपस्थित जन के सम्मुख प्रस्तुत किया।

सेवानिवृत आईजी भारतीय तट सेना कुलदीप श्योराण, सेवानिवृत ब्रिगेडियर हरबीर सिंह, प्रसिद्ध संस्कृति कर्मी रघुवेन्द्र मलिक, मॉडल स्कूल की प्राचार्या अरूणा तनेजा की गरिमामयी उपस्थिति इस अवसर पर रही। रंग-तरंग के इस शानदार इवेंट के साथ-साथ सात सृजनात्मक रंगों का महा उत्सव रंग महोत्सव संपन्न हो गया।

Advertisement
×