Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

कवि रघुविन्द्र यादव को मिला 'हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान'

Poet Raghuvindra Yadav received 'Hindustani language poetry talent award'
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
रघुविन्द्र यादव को हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान से नवाजते आयोजक।- हप्र
Advertisement

नारनौल, 20 मई (हप्र) : साहित्यकार कवि रघुविन्द्र यादव को हिंदुस्तानी भाषा अकादमी, नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित 'हिंदुस्तानी भाषा काव्य-प्रतिभा सम्मान' प्रदान किया गया है।

उन्हें यह सम्मान दोहाकार के रूप में उनके विशिष्ट योगदान के दृष्टिगत, दिल्ली पब्लिक लाइब्रेरी के सभागार में आयोजित एक राष्ट्रीय दोहाकार-सम्मेलन में आकाशवाणी के पूर्व उपमहानिदेशक तथा प्रसिद्ध कवि डॉ. लक्ष्मीशंकर वाजपेयी, साहित्यकार देवेंद्र मांझी और अकादमी के अध्यक्ष सुधाकर पाठक द्वारा प्रदान किया गया।

Advertisement

उल्लेखनीय है कि विभिन्न विधाओं की पुस्तकों के लेखक और संपादक रघुविन्द्र यादव ने दोहाकार के रूप में अपनी वैश्विक पहचान बनाई है। नागफनी के फूल, वक्त करेगा फैसला, आए याद कबीर और देख समय का फेर उनके चार दोहा-संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। समारोह में अकादमी द्वारा प्रकाशित 'नावक के तीर' शीर्षक दोहा-संकलन का विमोचन भी किया गया, जिसमें रघुविन्द्र यादव सहित देश-भर के चयनित इक्यावन दोहाकारों के पंद्रह-पंद्रह सर्वश्रेष्ठ दोहे और सचित्र परिचय शामिल किए गए हैं।

Advertisement
×