प्रतिबंधित आयुद्ध डिपो क्षेत्र में लोगों की समस्याएं रक्षा मंत्री के समझ रखी - मुकेश शर्मा
गुरुग्राम, 16 जून ( हप्र) बी-ब्लॉक, शीतला कॉलोनी में आयोजित एक भव्य जनसंवाद कार्यक्रम में गुरुग्राम विधायक मुकेश शर्मा ने सहभागिता की। कार्यक्रम में कॉलोनीवासियों ने उनका स्वागत किया और विकास से जुड़ी अनेक समस्याओं व सुझावों को साझा किया। विधायक ने लोगों की बातों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए आश्वासन दिया।
इस अवसर पर विधायक मुकेश शर्मा ने बताया कि 900 मीटर प्रतिबंधित क्षेत्र और ओल्ड नजफगढ़ रोड का मुद्दा उनकी प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है। उन्होंने कहा कि आज ही उन्होंने भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से दिल्ली स्थित उनके आवास पर मुलाकात की और दोनों अहम मुद्दों को उनके समक्ष मजबूती से रखा। रक्षा मंत्री ने भी आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन देते हुए सकारात्मक पहल की बात कही।
कार्यक्रम की शुरुआत में विधायक मुकेश शर्मा ने श्री श्याम चौक एवं पार्षद रेखा दिनेश सैनी के कार्यालय का विधिवत उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम के प्रत्येक वार्ड का समग्र विकास उनकी सरकार और नगर निगम गुरुग्राम की प्राथमिकता है।
पार्षदों के साथ मिलकर हर वार्ड में जल निकासी, सड़कों की मरम्मत, स्ट्रीट लाइट्स, साफ-सफाई जैसे बुनियादी कार्यों को तेजी से पूरा किया जा रहा है।विधायक ने पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी लोगों से अपील की कि वे पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद करें और उसके स्थान पर कपड़े के थैले इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, स्वास्थ्य और पर्यावरण – तीनों का सीधा संबंध हमारी आदतों से है, और छोटे-छोटे बदलाव बड़ा असर लाते हैं। इस कार्यक्रम में पार्षद सुनीता रानी, पार्षद रेखा दिनेश सैनी, सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।