फ़ोटो गैलरी
पुलिस का लाठीजार्च
पटियाला में रविवार को बेरोजगार बीएड और ईटीटी और टीईटी पास शिक्षक सांझा मोर्चा पंजाब के सदस्यों ने नौकरी की मांग को लेकर रोड प्रदर्शन किया। उन्होंने रास्ता जाम कर दिया जिसके बाद पुलिस को बलप्रयोग करके रास्ता खुलवाना पड़ा। वहीं एक प्रदर्शनकारी ने नज़दीक पुल से नहर में छलांग लगा दी जिसे मशक्कत के बाद बचाया जा सका।-ट्रिब्यून फोटो