फ़ोटो गैलरी
कश्मीर घाटी में बर्फबारी
कश्मीर घाटी में लगातार दूसरे दिन बर्फबारी हुई। दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले में सबसे अधिक बर्फबारी हुई, जहां कुछ स्थानों पर 3 से 4 फुट तक बर्फ इकट्ठा हो गई है। अनंतनाग जिले में भी भारी बर्फबारी हुई। श्रीनगर में पिछले तीन दिनों से मध्यम बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर फिसलन होने की वजह से कई स्थानों पर जाम भी लगा। बर्फबारी के कारण घाटी में न्यूनतम तापमान बढ़ा, लेकिन अब भी वह शून्य से नीचे ही रहा। उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 0.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे चार डिग्री सेल्सियस, पहलगाम में शून्य से नीचे 1.1 डिग्री सेल्सियस, काजीकुंड में शून्य से नीचे 0.2 डिग्री सेल्सियस, कुपवाड़ा जिले में शून्य से नीचे 0.7 डिग्री सेल्सियस, कोकरनाग में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे 1.0 डिग्री सेल्सियस दर