अहमदाबाद में रविवार को पतंग उड़ाते पतंगबाज। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने यहां जी-20 के ध्येयवाक्य (थीम) ‘एक धरती, एक परिवार, एक भविष्य’ पर आधारित अंतर्राष्ट्रीय पतंग उत्सव, 2023 का उद्घाटन किया जिसमें 68 देशों के करीब 125 पतंगबाज हिस्सा लेंगे। अंतर्राष्ट्रीय सहभागियों के अलावा, देश के 14 राज्यों के 65 पतंगबाज तथा गुजरात के के 660 पतंगबाज भी सप्ताहभर चलने वाले समारोह में भाग लेंगे। इसका समापन 14 जनवरी को होगा। -प्रेट्र/रायटर