कैथल जिले के रावणहेड़ा गांव में एक मजदूर मां दर्शना एक जमींदार के खेत में मजदूरी करते हुए व उनके पास खेतों में पढ़ाई के लिए किताब लेकर पहुंची उसकी छोटी बेटी भावना। यही कारण है कि आज हरि की भूमि हरियाणा में बेटियों की प्रतिभा का डंका बजता है। वो डंका चाहे खेलों में हो या फिर पढ़ाई-लिखाई में। जी हां, पढ़ेंगी बेटियां तो फिर आगे बढ़ेगा हरियाणा। -चित्र व विवरण:-ललित शर्मा/हप्र