अलप्पुझा में मंगलवार को भारत-जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी के साथ चलता राजा महाबली का वेश धारण किए एक व्यक्ति। राहुल गांधी के नेतृत्व में ‘भारत जोड़ो यात्रा’ 13वें दिन चेरत्तला से शुरू हुई थी। सेंट माइकल्स कॉलेज में रामबूटन का पौधा लगा कर यात्रा की शुरूआत की गई। एआईसीसी के महासचिव एवं संचार प्रभारी जयराम रमेश ने बताया कि यात्रा के दौरान 12 दिन में 255 किलोमीटर की दूरी तय की जा चुकी है। रमेश ने ट्वीट किया, ‘भारत यात्री आज पदयात्रा के सुबह के सत्र में आलप्पुझा के चेरत्तला से कुथियाथोदु तक 15