रोहतक जिले में होली के त्योहार को लेकर लोगों में असमंजस की स्थिति बनी रही। हालांकि दुल्हंडी का त्योहार मंगलवार को ही मनाया जाएगा। जिले में बहुत सी जगह सोमवार को होली पूजन व होलिका दहन किया गया जबकि कुछ लोग मंगलवार को होली मनाएंगे। गांव व शहर-कस्बों में जहां सोमवार को होली मनाई गई वहीं महिलाओं ने पारंपरिक परिधान धारण कर परंपरागत ढंग से मंगल गीत गाते हुए होलिका पूजन किया। सायं काल सूर्यास्त के उपरांत होलिका दहन हुआ। -विवरण एवं फोटो हप्र/रोहतक