आजादी की वर्षगांठ पर देशभर में पिछले कुछ दिनों से जश्न चल रहे हैं। कोई अपने गाल पर तिरंगा बनवा रहा है तो कोई पतंगों पर ही वंदे मातरम लिखकर उसे ऊंचे आसमान तक पहुंचाने की इच्छा रखता है, इसी सोच के साथ कि झंडा ऊंचा रहे हमारा। यह तस्वीर रविवार को मुराबाद की है। यहां एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तैयार छात्राएं। -प्रेट्र