जयपुर : राजस्थान के अलवर जिले में फैले सरिस्का बाघ अभयारण्य के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप ले लिया है जिस पर काबू पाने के लिए मंगलवार को सेना के 2 हेलीकॉप्टर की मदद ली गई। वन विभाग ने बताया कि आग 5 से 8 वर्ग किलोमीटर में फैल चुकी है और प्रभावित इलाके के आसपास बाघ घूम सकते हैं। दो दिन पहले लगी आग ने सोमवार को भीषण रूप ले लिया। इस बीच प्रशासन ने वन क्षेत्र के आसपास के ग्रामीणों को गांव खाली करने को कहा है और साथ ही उन्हें वन्य जीवों के आने को देखते हुए सावधान रहने को कहा गया है। -एजेंसी